Rainfall has been 25% more than normal in August, which India Meteorological Department (IMD) says is the highest for the month in 44 years. The previous highest in August was recorded in 1983, when rain was 23.8% more than the normal. And the News is The Chundhi Ganesh temple in Jaisalmer was submerged in flood waters.
हिन्दुस्तान में अगस्त के महीने में आसमानी आफत ने जमकर कहर ढाया। बारिश का मौसम आया नहीं कि पानी ही पानी, तबाही ही तबाही। राजस्थान... गर्मी में बारिश के लिए तरसने वाला राज्य और वहां पानी की वजह से आज जिंदगी खतरे में है। यहां सैलाब से जिदगी की जंग चल रही है। राजस्थान के कई हिस्सों में भयंकर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में बारिश पिछले दिनों अपना तांडव दिखा चुकी है। वहीं अब जैसलमेर पर जल अटैक हुआ है। जैसलमेर में चूंधी गणेश मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गया।
#MeteorologicalDepartment #ChundhiGaneshMandir #Jaisalmer