जनपद शामली में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों तरफ से एक दूसरे पर पत्थर और इंट बरसाए गए, जिसमें 2 महिला समेत एक बच्ची घायल हुए हैं, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच कर रही है। दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के जवाहर नगर का है, जहां गली में ठेली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष ईट पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए, और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। जिसमें एक पक्ष की दो महिलाएं समेत एक बच्ची घायल हो गई, वही मौके पर पहुंची आदर्श मंडी पुलिस ने मामले की जानकारी ली, और मौके पर जाकर मामले को शांत कराया, पथराव में घायल हुई महिला के परिजन सुदेश देवी ने बताया कि, गली में इन की ठेली खड़ी थी, और हमारी ट्रैक्टर ट्रॉली उधर से निकल कर जा रही थी, हमने कहा कि ठेली थोड़ा साइड में कर लो, लेकिन दूसरे पक्ष ने कहा कि यहां से ठेली नहीं हटेगी, जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने एक दुसरे पर पत्थरो से पथराव कर दिया जिसमें 2 महिला वह एक बच्ची घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।