नशे में धुत नगर शिक्षा अधिकारी ने गाड़ी का किया एक्सीडेंट

Patrika 2020-08-30

Views 298

नशे में धुत नगर शिक्षा अधिकारी ने गाड़ी का किया एक्सीडेंट
#lockdown #coronavirus #adhikari #accident #adhikari
नगर शिक्षा अधिकारी ने महामारी के दौरान इमरजेंसी में लगी ड्यूटी की गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर जोरदार एक्सीडेंट कर दिया इस दुर्घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह काफी नशे में चूर थे जिस कारण यह दुर्घटना हुई और दुर्घटना के समय उनकी गाड़ी में एक महिला भी बैठी हुई थी
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर का है। जहां देर रात नशे में चूर नगर शिक्षा अधिकारी भरत लाल वर्मा ने शिक्षा विभाग में किराए पर लगी बोलेरो गाड़ी को स्वयं तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कहीं जा रहे थे और जाते समय गाड़ी नशे की हालत में अनियंत्रित हो गई और आसपास के मकानों दुकानों से जा टकराई । यह नजारा देखकर मोहल्ले में भगदड़ मच गई इस एक्सीडेंट में मुहल्ले को लोग बाल बाल बचे । यह दुर्घटना नेहरू नगर चौकी के पास उनके निवास से थोड़ी दूरी पर हुई । दुर्घटना के समय उनकी गाड़ी में एक अज्ञात महिला भी सवार थी एवं कुछ सरकारी फाइलें भी रखी हुई थी। लेकिन यह ज्ञात नहीं हो सका कि दिन-रात वह फाइल लेकर कहां जा रहे थे और जो गाड़ी में महिला सवार थी वह कौन थी कहां की थी। उक्त दुर्घटना के बारे में स्थानीय निबासी इंदल सिंह और धनीराम कुशवाहा ने
बताया कि नगर शिक्षा अधिकारी भरत लाल वर्मा बहुत अधिक नशे में थे एवं साथ में एक महिला भी गाड़ी में बैठी हुई थी जो एक्सीडेंट के बाद तुरंत मौके से भाग खड़ी हुई।
बोलेरो के एक्सीडेंट के बाद किसी अन्य व्यक्ति की पल्सर मांग कर महिला को छोड़ने गए स्वयं भरत लाल वर्माअधिक नशा होने के कारण गिरकर भी चोटिल हुए।
इससे साफ जाहिर होता है कि वह देर रात बेहद नशे में चूर थे और जो गाड़ी में महिला थी वह भी संदिग्ध थी। मोहल्ले वासियों ने यह संदेह जताया कि वह उक्त महिला को रात में कहीं छोड़ने जा रहे थे वह भी विभाग में लगी हुई बोलेरो गाड़ी से जो कि बड़ी लापरवाही उजागर करती है । अब इस मामले में देखने वाली बात यह होगी कि विभागीय अधिकारी उन पर क्या कार्यवाही तय करते हैं या फिर इस मामले को यूं ही जाने देते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS