The month of September is about to begin. There will be many fasts and festivals in this month including Bhadrapada Poornima fast, Ganesh Visarjan and Padmini Ekadashi. Monthly Shivaratri and Teachers' Day will also be celebrated in this month. We are giving the complete list of these fast-festivals here. You can keep it safe with you.
सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, गणेश विसर्जन और पद्मिनी एकादशी समेत कई व्रत और त्योहार आएंगे. इसी माह में मासिक शिवरात्रि और शिक्षक दिवस भी मनाया जाएगा. इन व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट हम यहां दे रहे हैं. इसे आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
#September #SeptemberFestivalList