जेल में प्रहरी से होटल में संचालक तक जांच पूरी
- होटल में जन्मदिन पार्टी मनाने का मामला, डीआइजी लौटे अजमेर
जोधपुर.
उदयपुर स्थित केन्द्रीय कारागार के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने केन्द्रीय कारागार जोधपुर की महिला प्रहरियों की देवलिया गांव स्थित होटल में पन्द्रह अगस्त को महिला जेल प्रहरी के जन्मदिन पार्टी मनाने के मामले की जांच लगभग पूरी कर ली। अब जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (जेल) को सौंपी जाएगी।
जेल सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के लिए डीआइजी शेखावत गत २६ अगस्त को जोधपुर आए थे। उन्होंने गुरुवार से जांच शुरू कर जन्मदिन पार्टी आयोजित करने वाली जेल प्रहरी चिरमीदेवी के बयान लिए थे। साथ ही उसके जन्मदिन संबंधी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी ली थी। इसके अलावा जन्मदिन में शरीक होने वाली अन्य जेल प्रहरियों से भी बयान लिए गए थे।
डीआइजी शुक्रवार को देवलिया स्थित होटल पहुंचे थे, जहां होटल संचालक से पार्टी के संबंध में बयान दर्ज किए थे। साथ ही पार्टी से संबंधित वीडियो फुटेज भी लिए गए थे। जेल डीआइजी कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जांच पूरी कर डीआइजी शेखावत उदयपुर लौट गए हैं। जांच रिपोर्ट जेल डीजी को सौंपी जाएगी।
वीडियो वायरल करने वाले की भी पड़ताल
जन्मदिन पार्टी के वीडियो वायरल होने के पीछे जेल की वरिष्ठ व जूनियर जेल प्रहरियों के बीच आपसी अनबन व पार्टी में निमंत्रण न देने की बात सामने आई थी। जेल डीआइजी ने इस संबंध में भी जेल की अन्य प्रहरी के भी बयान लिए।