चित्रकूट के रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंहपुर मजरा कपूरी में दीवार गिरने से तीन लड़कियों की हुई मौत। बता दे पूरा मामला कपूरी का है जहां पर भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से तीन बच्चियों की हुई मौत। पिता का नाम अशोक कुमार जो किसान था और गरीब व्यक्ति था। बेटियां: 1-शिव देवी,12 वर्ष, 2-रितु 9 वर्ष, 3-पूजा 5 वर्ष।