England vs Pakistan, 1st T20I : Tom Banton Smashes 71 off just 42 balls against Pakistan|वनइंडिया

Views 58

Tom Banton showcased his prolific attacking skills with the bat in the first T20I against Pakistan on Friday. Though no spectator was allowed to witness the match live inside the Old Trafford Cricket Ground in Manchester, the impact of Banton's performance reached all the way to India. In a rain-hit encounter, Banton scored a 42-ball 71 before being dismissed by Shadab Khan. The England innings could only last for 16.1 overs and by then the hosts had put a total of 131 runs on the board. The wait went on as persistent rain forced the officials to call off the match.

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन ने पहले मैच में फोड़ दिया. इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी सभी का मन मोह लिया. टॉम बैंटन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. तेज बल्लेबाजी करते हुए टॉम बैंटन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए. टॉम बैंटन जेसन रॉय की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने आए थे और उन्होंने इस भूमिका में पूरी तरह से फिट बैठे. टॉम बैंटन को इंग्लैंड का भविष्य कहा जा रहा है. इस बल्लेबाज ने दम दिखाया है और सभी की उम्मीदों पर खरे भी उतरे. जिस तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे थे. लग तो ऐसा रहा था कि शतक जड़ देंगे.

#TomBanton #ENGvsPAK #Manchester

Share This Video


Download

  
Report form