The metro service was halted in March when the lockdown was announced across the country. Now the unlock process has started and Delhi Metro is expected to run in Unlock-4. After the first week of September, the possibility of running the metro is being told, but this journey of the metro will not be easier now than before
मार्च में जब पूरे देश में Lockdown की घोषणा की गई थी तब से मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो चलने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से मेट्रो चलने की संभावना बताई जा रही है।लेकिन मेट्रो का ये सफर अब पहले की तुलना में आसान नहीं होगा.
#DelhiMetro #Unlock4