जयपुर : राजापार्क गुरूद्वारे में पुलिस ने क्या किया...CCTV आया सामने

Patrika 2020-08-29

Views 82

राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में बीती रात हुए हंगामे के बाद अब पुलिस प्रशासन बैक फुट पर है। बताया जा रहा है कि आज गुरुद्वारा कमेटी और पुलिस अफसरों के बीच बैठक हो सकती है जिसमें इस विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। समाज के कई पदाधिकारी इस विवाद का हल निकालने में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम गुरुद्वारे में पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी और इस बैठक में सरकार के धार्मिक स्थल खोलने के सात सितंबर के फैसले पर बातचीत चल रही थी। इस बीच कुछ इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी एवं समाज के ही कुछ लोग इस बैठक में जा पहुंचे और अभद्रता की। कहा जा रहा है कि वे गुरुद्वारे के उस पवित्र क्षेत्र में भी जा पहुंचे जहां गुरुद्वारा कमेटी के ही चुनिंदा पदाधिकारियों और सेवादारों को जाने की अनुमति हैं। उधर पुलिस का कहना है कि वे किसी अपराधी की तलाश में गए थे और पता चला था कि वह गुरुद्वारे में घुस गया। वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि गुरुद्वारा पदाधिकारियों से मिलने के लिए ही पुलिस अफसर गए थे। अब इस पूरे मसले पर सिख समाज और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी पुलिस टीम पर हावी हैं। उनका कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा। फिलहाल पुलिस अफसर इस पूरे मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

#Jaipur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS