लखीमपुर: चौकी इंचार्ज ने बेवजह बीच बाजार अराजकता-मारपीट की, निलंबित

Bulletin 2020-08-29

Views 1

लखीमपुर खीरी- चौकी इंचार्ज ने बेवजह बीच बाजार जमकर हंगामा किया। अराजकता होकर दिव्यांग पति-पत्नी समेत अन्य से मारपीट की और दुकान पर पहुंच कर अंडे तोड़ डाले। ग्रामीणों ने शिकायत की तो सीओ गोला ने मौके पर जाकर जानकारी ली। बाद में उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने चौकी इंचार्ज और उसका साथ देने वाले दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि बांकेगंज पुलिस चौकी इंचार्ज अनेक पाल सिंह ने गुरुवार शाम ‘मूड’ में आकर जमकर हंगामा किया। कई लोगों की जमकर धुनाई की, कस्बे में एक दुकान पर पहुंच कर सारे अंडे तोड़ दिए और दिव्यांग पति-पत्नी की पिटाई भी कर दी।। यही नहीं ग्रेटर नोएडा मेें सीओ के पद पर तैनात बांकेगंज की एक महिला अधिकारी के कस्बा स्थित आवास पर वह जा पहुंचे और उनके भाई को धुन दिया। दरोगा यहीं नहीं रुके। दवा लेने अस्पताल जा रही कोठीपुर निवासी एक महिला और उसके पुत्र को रोककर उससे भी अभद्रता की और उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा रास्ते से गुजर रहे कई वाहन चालकों को रोककर उन्हें पीटा। कई घंटे तक चले दरोगा के इस उत्पात को देखकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ गोला आरके वर्मा से की। सीओ गोला उस समय थाना मैलानी में ही मौजूद थे। सीओ ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता लिया और इंस्पेक्टर मैलानी विद्याशंकर शुक्ला के साथ आनन-फानन में बांकेगंज पहुंचे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने वहां मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की तो दरोगा की हरकतों की पुष्टि हो गई। सीओ ने इसकी सूचना एसपी को दी। जिस पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से बांकेगंज पुलिस चौकी इंचार्ज अनेक पाल सिंह समेत उनका साथ देने वाले दो सिपाहियों अनुज और रवींद्र को निलंबित कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS