NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? इस सवाल के जवाब में बॉलीवुड अभिनेता और लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद ने कहा, मैं खुद इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं. मैं इस बात को समझ सकता हूं कि छात्रों पर क्या बीत रही होगी. इतने बड़े एग्जाम में छात्र उतरेंगे तो उन्हें कंसंट्रेट होना पड़ेगा. सरकार को इस पर विचार कर थोड़ा वक्त देना चाहिए. सोनू सूद ने यह भी कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा और अगर अभी परीक्षा होती है तो छात्रों के लिए कुछ करना चाहूंगा. मैं काफी छात्रों के टच में हूं. छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में हरसंभव मदद करूंगा.