पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल से हुए रिहा, समर्थको में खुशी की लहर

Bulletin 2020-08-28

Views 3

जौनपुर। एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में पिछले साढ़े तीन माह से जिला जेल में बंद बाहुबली पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह की जमानत मंजूर हो गई थी। हाईकोर्ट ने उनके जमानत पत्र को स्वीकार करते हुए जेल से रिहा करने का आदेश दिया था। कागजी औपचारिकताओं के बाद आज शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही पूर्व सांसद के समर्थकों में खुशी छा गई। एक-दूसरे का मुंह मीठा कर उन्होंने बधाई भी दी। नमामि गंगे योजना के तहत शहर के पचहटिया में बन रहे एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई की रात लाइन बाजार थाने में अपने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज कराया था। आरोप था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के इशारे पर उनका सहयोगी विक्रम सिंह प्लांट पर आया और जबरन गाड़ी में बिठाकर पूर्व सांसद के आवास पर ले गया। केस दर्ज करने के बाद उसी रात पुलिस ने शहर के कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश देकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सहयोगी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। तब से ही पूर्व सांसद जिला जेल में बंद हैं। उनकी ओर से सीजेएम और फिर सेशन कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया, मगर उसे मंजूरी न मिलने पर हाईकोर्ट में अपील की गई। विभिन्न तिथियों पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। साक्ष्यों का अवलोकन व परीक्षण कराया। बृहस्पतिवार को कोर्ट संख्या 72 में जस्टिस नीरज तिवारी के समक्ष सुनवाई हुई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS