There is no doubt that Amitabh Bachchan is the real emperor of Beetown. Even today, it is difficult for anyone to replace their place in the hearts of the audience from the acting world. By the way, 77-year-old Big B loves to walk step by step with the Modern Generation, whether it is related to gadgets or clothes.
इस बात में कोई शक ही नहीं है कि बीटाउन के सही मायने में शहंशाह तो अमिताभ बच्चन ही हैं। आज भी ऐक्टिंग वर्ल्ड से लेकर दर्शकों के दिलों में उनकी जो जगह है, उसे किसी के लिए भी रिप्लेस कर पाना मुश्किल है। वैसे 77 साल के बिग बी को मॉर्डन जनरेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अच्छा लगता है, फिर चाहे बात गैजेट्स से जुड़ी हो या फिर कपड़ों से।
#Amitabhbachchan #KBC # BIGBLook