सुशांत मामले की जांच में अब ड्रग एंगल भी जुड़ गया है. खबर है कि गोवा में रेव पार्टी पकड़ी गई थी, जिसमें गौरव आर्या भी शामिल थे. अब नारकोटिक्स ब्यूरो गौरव आर्या से पूछताछ की तैयारी कर रही है. उधर, गौरव के वकील का कहना है कि सुशांत केस में गौरव की किसी प्रकार से संलिप्तता नहीं है. #SushantSinghRajput #SSRCase #GauravArya