यूपी के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने 2 उप डाकघर के भवन का किया शुभारंभ

Patrika 2020-08-27

Views 98

आज भी देश के ग्रामीण इलाकों में अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए लोगों की पहली पसंद डाकघर है। डॉकघर के द्वारा चलने वाली भारत सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी अन्य बैंककिंग सेवाओं से बेहरत लोग मानते है। दरअसल देश में डाकघर की सेवा आजादी के बाद से ही लगभग सभी ग्रामीण इलाकों में अपना पैठ बना चुका है। अब भरत सरकार द्वारा लगातार डॉक विभाग को हाईटेक करते हुए विस्तार भी किया जा रहा है। जी हां गाजीपुर के करंडा थाना इलाके करंडा में 1996 से किराये के भवन में चल रहे उप डाकघर को आज अपना भवन मिल गया। अपने भवन में उपडाकघर को शिफ्ट कर दिया गया है। जिसका शुभारंभ आज प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि डाक विभाग का जमीन लगभग प्रत्येक गांव में मौजूद है, और हमारे कार्यालय किराए के भवन में चलते थे । ऐसे में विभाग ने एक प्लान बनाया है। जहां-जहां भी अपनी जमीनें हैं। वहां पर भवन बना कर डाक विभाग के द्वारा चलने वाली योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए । इसी क्रम में आज गाजीपुर जनपद के करंडा और बिरनो में किराये के भवन में उप डाकघर चल रहे थे। आज विभाग द्वारा भवन बना लिया गया है। जिसका लोकार्पण किया गया है। इसके लोकार्पण हो जाने की वजह से अब कर्मचारियों और ग्रामीणों को बैठने के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अब डाकघर बैंकों से बेहतर सुविधा और उनसे अधिक इंट्रेस्ट के साथ ही जमा करता को सुरक्षा का भरोसा भी मिल जाएगा। भारतीय डॉक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आधार आधारित भुगतान की सुविधा, सुकन्या समृद्ध योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS