Virat Kohli-Anushka Sharma: Do you Know Virat never formally proposed to Anushka | Oneindia Sports

Views 44

Indian cricket team captain Virat Kohli and actress Anushka Sharma are all set to become parents. The couple is expecting their first child and took to social media on Thursday to announce the pregnancy and share the adorable pictures of the baby bump.Recently Cricketer Virat Kohli revealed in an Instagram live session with footballer Sunil Chhetri that he never formally proposed to wife.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बनने वाले हैं।27 अगस्त की सुबह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट से अनुष्का के प्रेगनेंट होने की खबर दी, विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की जिसमें विराट और अनुष्का साथ खड़े और अनुष्का शर्मा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी भी काफी हैरान कर देने वाली रही है, दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर 2017 में बेहद ही सिक्रेट अंदाज में शादी कर ली, हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने शादी से पहले अपनी लाइफ पार्टनर अनुष्का शर्मा को कभी प्रपोज नहीं किया और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

#ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka

Share This Video


Download

  
Report form