नोएडा के सेक्टर 63 में न्यू क्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना व अन्य सामान बनाने की कंपनी में बुधवार शाम को भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ तुरंत मौके पर भेजी गईं। और आग को दो घंटे की भी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। जिस समय आग लगी उस समय कंपनी में कर्मचारी काम कर रहे थे जो आग लागने की सूचना मिलते कंपनी से बाहर आ गए जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस आग में करोड़ों रुपयों का माल जलने का अंदेशा है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 में न्यू क्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना व अन्य सामान बनाने की कंपनी है। कंपनी में शाम को 4 बजे के करीब आग लग गई और देखते-देखते आग ने भयानक रूप धारण कर किया। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली फेज-3 पुलिस और दमकल की गड़िया मौके पर पहुँच गई, पहले कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर आग पर काबू प्रयास किया जाने लगा लेकिन भयानक होती गई मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ पहुंची। पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना था आग स्टोर में हुए शॉट सर्किट के बाद हुए धमाके के बाद लगी और पूरी कंपनी में फ़ेल गई।
मौके पर पहुंचे फेज 3 के फायर स्टेशन ऑफिसर नरेश कुमार ने बताया की न्यू क्राफ्ट इंपैक्ट में लकड़ी के खिलौने और अन्य समान बनाया जाता था, चार बजे आग की सूचना मिली। दमकल की 20 गाड़ियो आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण जांच के बाद पता चल पाएगा जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस आग में करोड़ों रुपयों का माल जलने का अंदेशा है।
#Noida #NoidaAag #BhishanAag