Exclusive : Deepti Sharma talks about her journey and getting Arjuna Award | वनइंडिया हिंदी

Views 128

Women's all-rounder Deepti Sharma is conferred with the prestigious Arjuna Award. Deepti is one of the 27 athletes who will be getting the Arjuna Award on August 29 this year. Deepti Sharma has so far played 54 ODIs and 48 T20Is. “I am very happy, it is a proud moment for me that I will be conferred with the Arjuna Award. Everyone in my family is very happy, I have worked very hard from the very start, being conferred with Arjuna Award has always been a dream,” Deepti Sharma said.

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने ख़ास बातचीत की है. इस दौरान दीप्ति ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी तमाम सवालों का जवाब दिया. दीप्ति शर्मा ने साथ ही सभी फैंस और एसोसिएशन का शुक्रा अदा भी किया कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से समानित किया गया. आपको बता दें, दीप्ति शर्मा भारत की बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक है. इसी साल हुए टी20 विश्वकप में इस महिला खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था. अब तक दीप्ति ने 54 वनडे मुकाबलों में 1417 रन ठोके हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 64 विकेट भी अपने नाम किया है. दीप्ति शर्मा ने 47 टी20 मैचों में 390 रन बनाने के अलावा 51 विकेट चटकाए हैं.

#DeeptiSharma #ArjunaAward2020 #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS