मौसम विभाग का अलर्ट, जल्द होगी झमाझम बारिश

Patrika 2020-08-27

Views 971

आसमान में छाए घने काले बादलों के बीच पड़ रही चिपचिपाहट भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अगले 48 घण्टों में जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है ।

#Barish #UPWeather #Sultanpur

पिछले दो दिनों से तेज धूप और चिपचिपाहट भरी गर्मी के बीच लोगों को तब राहत मिली थी ,जब मंगलवार की रात से बुधवार सुबह तक रिमझिम बारिश हुई थी । लेकिन पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी थी । लोग मूसलाधार बारिश होने की चाहत में आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं । ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी लोगों के लिए राहत भरी खबर लाने वाली है । बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और आसमान में बादल छाने साथ ही हवाएं चलने लगी । इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई ,जिससे मौसम कुछ देर के लिए खुशगवार हो गया । लोगों ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी देर के लिए राहत की सांस ली । लेकिन यह मौसम ज्यादा देर तक नहीं रहा । कुछ ही देर बाद फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया था । आम लोगों और विशेषकर किसानों के लिए राहत देने वाली खबर यह है कि आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया है कि अगले 48 घण्टों में जिला और उसके आसपास के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS