The outbreak of the Corona virus is increasing continuously in the country and the world .. In this way, scientists from all over the world are constantly working on its waxen. It has been found in the initial trial that this vaccine produces immune response even in elderly patients. The company claimed that its limited response to elderly patients was seen in a limited number of tests.
देश औऱ दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है..ऐसे में दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक इसकी वैक्सनी पर लगातार काम कर रहे हैं..इस बीच अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने बड़ी सफलता का दावा किया ..कंपनी का दावा है कि शुरुआती ट्रायल में पता चला है कि ये वैक्सीन बुजुर्ग मरीजों में भी इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती है. कंपनी ने दावा किया कि सीमित संख्या में किए गए टेस्ट में बुजुर्ग मरीजों के ऊपर इसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला
#Coronavirus #ModernaInc