एडीजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश

Patrika 2020-08-26

Views 85

एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एडीजी ने दावा किया कि बरदह लूटकांड में पुलिस ने तीन लोगों को चिन्हित किया है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही कहा कि माफियाओं के खिलाफ पूरे जोन में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। समीक्षा में एडीजी ने बीट सिस्टम को और मजबूत करने का निर्देश दिया।
एडीजी ने डीआईजी आजमगढ़ व एसपी आजमगढ़ से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत की और हाल में हुए अपराधों की समीक्षा के बाद बीट सिस्टम मजबूत करने तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आबकारी अधिनियम, गोवंश तस्करी, गैंगेस्टर अधिनियम, गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण, गैंगस्टर के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हत्या, लूट, डकैती के मामलों में की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने वर्ष 2019 तक के लंबित विवेचनाधीन अपराधों के निस्तारण के संबंध में बातचीत के बाद लंबित विवेचना के निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जब हमारा बीट सिस्टम अच्छा होगा और स्थानीय लोगों से उसका अच्छा संबंध होगा तो लोग खुद ही पुलिस की मदद करेंगे। यह पुलिस की कमजोरी थी जिसकी वजह से घटनाएं हुई हैं। पुलिस कितनी भी अच्छी हो जाय लेकिन इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश रहती है। बीट को मजबूत करें और समस्याओं का मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि और विभागों की तुलना में पुलिस को अधिक काम करना पड़ता है। जहां तक संख्या का सवाल है तो पिछले वर्षो में पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ी है। एडीजी ने बताया कि अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। चुनाव के दृष्टिगत 23 अगस्त को डीजीपी ने सर्कुलर जारी किया। हर थाने में चुनाव रजिस्टर बनाया जा रहा है। लगातार मानीटरिंग होगी। सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान डीआईजी सुभाष चंद दुबे, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS