भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में बुधवार दिनांक 26 अगस्त 2020 को दिव्य श्री राधाष्टमी महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म में भाद्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भगवान् श्रीकृष्ण की अह्लादिनी शक्ति राधारानी के जन्म दिवस राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस श्रृंखला में वृन्दावन स्थित चंद्रोदय मंदिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार के पुष्पों से सजाया जायेगा। इसमें भक्तों को प्रातः काल की मंगला आरती के साथ ही राधा वृन्दावन चंद्र के दिव्य महोत्सव में सहभागी होने का अवसर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें मंगला आरती, नृसिम्हा आरती, तुलसी आरती आदि के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होगा।
कोविड-19 के कारण बरसाना न पहुंच पाने वाले भक्तों के लिए चंद्रोदय मंदिर द्वारा श्रीधाम बरसाना की वर्चुअल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे भक्तों को घर बैठे ही दिव्य बरसाना धाम से जुड़कर दर्शन लाभ प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सकेगा।
चंद्रोदय मंदिर में आयोजित होने वाले राधाष्टमी महोत्सव में भक्तों को राधावृन्दावन चंद्र के विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित फूल बंगले का दर्शन एवं दिव्य झूलन उत्सव में अपनी सहभागिता प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान भक्तों को श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के 56 भोग का दर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में शाम 5:30 से 6:00 के दौरान बरसाना एवं वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों का ऑनलाइन यात्रा का आयोजन हमारे फेसबुक एवं यू ट्यूब चैनल के माध्यम से किया जायेगा जिससे भक्त गण श्री राधा अष्टमी के इस सुअवसर पर अपने घर बैठे ही विभिन्न मंदिरों का दर्शन कर पाएंगे ।
चंद्रोदय मंदिर के भक्तों द्वारा राधा रानी के महाभिषेक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राधा रानी का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण, पंचगव्य दूध, दही, घी , शहद, मिश्री एवं 108 प्रकार के फलों के रस, विभिन्न जड़ी बूटियों एवं फूलों से महाभिषेक प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा। हमारे ऑनलाइन यात्रा का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा ।