भारी संख्या में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-08-26

Views 8

भारी संख्या में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #muslim samaj #sadkopar
बाराबंकी की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में उतरे यह मुस्लिम समाज के लोग पुलिस की कार्यशैली से आहत है , जिस मार्ग को इन लोगों ने जाम किया वह बाराबंकी , गोण्डा ,बहराइच और श्रावस्ती को जोड़ने वाला बुद्धा मार्ग है । यहां के लोगों का आफ कैमरे पर यह आरोप है कि शहावपुर गाँव का एक युवक मसौली कस्बे इन निर्मित होने वाले ताजिये को लेकर घर आ रहा था और पुलिस ताजिये सहित युवक को थाने लेकर गयी । इसी सूचना पर मुस्लिम समाज में उबाल आ गया और वह प्रदर्शन को उतार आया ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS