प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला सना उर्फ हीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, इस मामले में एफआईआर दर्ज होते ही महिला फरार हो गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मंगलवार को महिला को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला हीर खान अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती है। महिला ने एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड की थी। इस वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में महिला के खिलाफ आईटी एक्ट में का मुकदमा दर्ज हुआ था। अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।