बलिया : पत्रकार मामले के छह आरोपी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर निलंबित
#lockdown #coronavirus #corona #police #patrakar #mamla #aaropi giraftar
बलिया. यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात एक निजी चैनल के पत्रकार की बदमाशों ने फेफना थाने से महज 500 मीटर दूर गोलीमारकर हत्या कर दी। 40 वर्षीय पत्रकार ने बचकर भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवार और मीडियाकर्मी सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुंचे एसपी ने किसी तरह मामले को संभाला। घटना के बाद इलाके के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर पत्रकार की हत्या पर दुख जताया। सरकार की ओर से मृतक पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। उधर घटना के बाद योगी सरकार के मंत्री पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। इस मामले में डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने कहा है कि हत्या जमीन के विवाद में आपसी रंजिश के चलते हुई हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से नाराज पत्रकारों ने भी मंगलवार को नेशनल हाइवे 31 पर धरना दिया और परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देन की मांग की।