The ongoing discord in the Congress is not over yet. Not even 24 hours have elapsed since the meeting of the Congress Working Committee that once again questions have been raised on the functioning of the party. The latest statement came from senior Congress leader Anil Shastri. Anil Shastri said that there is something lacking in the party leadership. It is not easy for leaders coming from different states to meet senior leaders.
कांग्रेस में जारी अंतर्कलह अभी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि एक बार फिर पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. ताजा बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री की तरफ से आया है. अनिल शास्त्री ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में कुछ कमी है. अलग राज्य से आने वाले नेताओं के लिए वरिष्ठ नेताओं से मिलना आसान नहीं होता है.
#LalBahadurShastri #Congress #oneindiahindi