Karnataka Congress state president DK Shivkumar Corona has become infected. He himself has given information about it. His report in the Corona test conducted by him has come out positive. Currently, he has been admitted to a private hospital in the capital, Bengaluru.
कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। उनके द्वारा कराए गए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें राजधानी बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Coronavirus #KarnatakaCongress #DKShivkumar