बाढ़ ने मचाई तबाही, लोग इस तरह कर रहे गुजारा

Patrika 2020-08-25

Views 529

बाढ़ ने मचाई तबाही, लोग इस तरह कर रहे गुजारा
#lockdown #coronavirus #corona #badh #tabahi
पहाडो पर लगातार बारिस होने से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर चल रहा है गंगा का जलस्तर 136. 90 मीटर रजिस्टर है नरौरा बांध से गंगा में 169170 क्यूसेक पानी छोड़ा गया राम गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर कम होने से 135.20 मीटर पहुंच गया है खो हरेली व राम नगर से रामगंगा में 38090 क्वेश्चन पानी थोड़ा गया है गंगा का जलस्तर स्थिर होने के बाद भी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर दूर है जिससे गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है घरों में बाढ़ का पानी भरा होने से पीड़ित सड़कों पर पॉलिथीन के नीचे परिवार सहित गुजर कर रहे हैं राजेपुर की ब्लॉक भरका पट्टी, बमयारी, माखन नगरा ,बुढ़वा के लोग बाढ़ के पानी से निकलने को मजबूर है मंजा की मढैया गांव बाढ़ के पानी से झाबुआ ग्रामीण सोतानाला नाव से पार कर आवागमन कर रहे हैं वाढ प्रभावित गांव के लोगों को मवेशियों के चारे की समस्या हो गई है बाढ़ प्रभावित गांव जोगराजपुर रामपुर हरसिंहपुर कायस्थ चारों तरफ से पानी से भरे हुए हैं पीड़ित लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से ब्लॉक राजेपुर के कई गांव पानी पानी नजर आ रहे हैं पीड़ित मजबूरी में सड़क के किनारे पन्नी डालकर आशियाना बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं तो कुछ लोग ग्रामीण घरों की छतों पर रहने को मजबूर है मदद के नाम पर पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं मुहैया कराया गया है गंगा की बाढ़ में तीसराम की मडैया का स्कूल गंगा मे पूरा समा गया है बही एक दर्जन से अधिक लोग जान जोखिम मे डालकर रह रहे है इन लोगो को सरकार की तरफ से कोई जगह नही दी गई जिससे यह लोग अपने आसियाने कही और बना सके जिससे इन लोगो को बाढ से हमाशे के लिए निजात मिल सके

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS