A day full of twists, turns and returns turned into much ado about nothing as the Congress ended back where it had started from with Sonia Gandhi as the interim president of the party.While the marathon seven-hour-long Congress Working Committee meeting on Monday ended with a deadlock, it exposed several foundational cracks in the party both operational as well as interpersonal.Watch video,
कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर 17 दिन पहले पार्टी के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा. पत्र सार्वजनिक होते ही पार्टी में भूचाल आ गया. सोमवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई. इसमें सोनिया ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश भी कर दी. इसके बाद सीडब्ल्यूसी में 7 घंटे तक मंथन चला, लेकिन नतीजा यही निकला कि सोनिया अगले अध्यक्ष का चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी.देखें वीडियो
#CWCMeeting #Congress #SoniaGandhi