England, bowled out for 67 in the first innings, achieved their highest-ever winning total by scoring 362 for nine at this unlikely theatre of dreams on the other side of the Pennines from Old Trafford. The last-wicket partnership, somehow unbroken between Jack Leach and Stokes was worth 76. Stokes finished, most definitely unbeaten, on 135, which included eight sixes; he had 61 when Leach made his way to the crease. Ben Stokes produced the innings of a lifetime to a one-wicket victory, which keeps the Ashes alive and the game alive.
विश्वकप 2019 जीताने के बाद बेन स्टोक्स हीरो बन गए. इंग्लैंड ने पहली बार विश्वकप खिताब अपने नाम किया था. और ठीक इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज शुरू हो गयी. ऑस्ट्रेलिया से पहले मैच में मिली हार के बाद दूसरा टेस्ट मैच ड्रा साबित हुआ. इंग्लैंड पर साफ़ तौर पर दबाव था और इंग्लैंड को हर हाल में जीत की तलाश थी. ऐसे समय में बेन स्टोक्स ने ऐसी पारी खेली, जिसकी वजह से वो हमेशा के लिए अमर हो गए. बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले में 25 अगस्त को वो कारनामा किया, जो किसी भी क्रिकेटर के करियर में एक दफा ऐसा होता है. स्टोक्स ने इंग्लैंड को एक हारा हुआ मैच जीता दिया और दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड पहली पारी में महज 67 रनों पर सिमट गयी थी.
#BenStokes #Leeds #Ashes