CWC Meeting: कांग्रेस में कलह,Uma Bharti बोलीं- गांधी-नेहरू परिवार का अस्तित्व खत्म | वनइंडिया हिंदी

Views 213

Congress Working Committee meeting saw the battle of Old Guard vs Young Guard, Congress leader Rahul Gandhi has alleged in the meeting that those who have written letters at this time have met the BJP. Senior Congress leaders are angry at this ... Ghulam Nabi Azad has offered to resign in the Congress Working Committee meeting. Taking a dig at Rahul Gandhi, Kapil Sibal also described his allegations as baseless. On the discord of the Congress, now BJP's Fire Brand leader Uma Bharti says that the existence and political of the Gandhi Nehru family is over.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ओल्ड गार्ड बनाम यंग गार्ड की लड़ाई देखने को मिली,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो बीजेपी से मिले हुए हैं. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खफा हैं..कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में गुलाम नबी आजाद इस्तीफा देने की पेशकश की है। कपिल सिब्बल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया। कांग्रेस की कलह पर अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का कहना है कि गांधी नेहरू परिवार का अस्तित्व और उनका राजनीतिक वर्चस्व खत्म हो गया है

#CWC #SoniaGandhi #RahulGandhi #UmaBharti

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS