Suresh Raina is looking forward to the upcoming IPL 2020 edition where he will once again represent the MS Dhoni-led CSK. Ahead of this year's cash-rich league all franchises have now reached Dubai and will be in self-isolation in hotel premises undergo several COVID-19 tests before they kick off training in full-flow.
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. अब खिलाड़ी 6 दिन तक क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. ऐसे में होटल के कमरे में बैठकर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रैना ने अपने होटल के कमरे से बाहर के नजारे को दिखाया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
#SureshRain #Dubai #IPL2020