आगरा। यमुना में नहाते वक्त पैर फिसलने से दो दोस्त पानी ने डूबे, युवकों को डूबता देखकर मची चीख-पुकार,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा, काफी देर तलाशने के बाद भी युवकों का नही लगा कोई सुराग। लोहामंडी के रहने वाले चार दोस्त यमुना में गए थे नहाने। नहाते समय किशन और राहुल यमुना में डूबे,सिकंदरा के शनि मंदिर यमुना घाट का मामला।