बाघ के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत

Bulletin 2020-08-24

Views 11

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक बार फिर बाघ ने दी दस्तक। आपको बताते चलें कि जनपद शाहजहाँपुर पीलीभीत लखीमपुर खीरी यह तीनों जिले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। साथ ही यह तराई क्षेत्र के साथ साथ खुटार शाहजहाँपुर पूरनपुर पीलीभीत मैलानी लखीमपुर खीरी का ज्यादातर एरिया जंगल इलाके में आता है। जहां वारिस के मौसम में बाघ गाँव और खेतों की तरफ़ अपना रुख कर देते हैं। इससे पहले भी खुटार मैलानी क्षेत्र में बाघ ग्रामीणों और किसानों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं आज खुटार रेंज के लोहंगपुर जंगल के आस पास के गाँव में बाघ के पद चिन्हों को देखा गया जहां सूचना पर पहुंचे डीएफओ आदर्श कुमार ने वनविभाग और थाना खुटार का फोर्स लेकर मौके पर पहुँचे और सभी ग्रामीणों व प्रधान से जानकरीं लेकर बाघ के पद चिन्हों की वीडियोग्राफी कराकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं गांव वालों की सुरक्षा की दृष्टि गत रखते हुए सभी को खेतों और जंगल के किनारे जानें के लिए मना कर दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS