Jos Buttler takes a sensational catch off Stuart Broad’s bowling in 3rd Test. Shaheen Afridi The left-handed batsman got a touch on a short ball from Stuart Broad down the leg side. Buttler made a full-stretch dive and grabbed the ball with the tip of his gloves to reduce Pakistan to 247/8 in the first innings.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेल गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, पहले बल्ले से एक शानदार शतक जड़ा, उसके बाद विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई शानदार कैच पकड़े, ब्रॉड की गेंद पर शाहिन अफरीदी का लेग में हवा में उड़ते हुए एक हाथ से जो कैच उन्होने लपका वो वकाई शानदार था।
#ENGvsPAK #JosButtler #JosButtlercatch