ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र के नासा गोलचक्कर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में काफी लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के एक इनामी बदमाश आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। हालांकि एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहिद नाम का एक बदमाश भाग निकला।