एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में आज सीबीआई टीम रिया चक्रबर्ति से कर सकती है पूछ-ताछ. कल सीबीआई के टीम लगभग तीन घंटो से ज्यादा देर तक सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर सिद्दार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश से पूछ ताछ किया. सीबीआई टीम को तीनों के बयानों में अंतर दिखा. देखिये वीडियो.
#SushantSingh #RheaChakarborty #CBIProbe