आगरा। आज राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आगरा जिले की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की गौशाला चीत-गांव में धरना दिया। तिवारी हटाओ, गौशाला बचाओ, गाय की हत्या बंद करो बंद करो, गाय के सम्मान में राष्ट्रीय बजरंग दल मैदान में, आदि नारे दिए। यह धरना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई वीडियो जिसमें गौशाला के अंदर गाय मरी पड़ी हुई थी और गाय को कुत्ते खा रहे थे यह देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जीतेश ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और गौशाला का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम से बातचीत की, पुलिस प्रशासन से बात की, नये एसडीएम आने के कारण उन्होंने धरना समाप्त किया और नए स्तर से गौशाला में काम हो इसके लिए एसडीएम साहब को सोमवार को ज्ञापन देने का उद्देश्य बनाया। जिसमे मौजूद जिला गोरक्षा प्रमुख रवि परिहार, जिला महामंत्री हनुमान सिकरवार, जिला मंत्री अज्जू चौहान, जिला उपाध्यक्ष आकाश धाकरे, जिला मीडिया प्रभारी सुनील परमार, जिला मंत्री संजू बाबा, जिला उपाध्यक्ष शिवम परिहार, जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र परमार, छोटू परमार, जिला सुरक्षा प्रमुख रामू परमार, रूपे परमार, डॉक्टर भावेश परमार, जिला स्वास्थ्य सलाहकार हरि सिंह परमार, तहसील अध्यक्ष पंकज तोमर, पूर्व तहसील महामंत्री कार्तिक सिकरवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष सचिन सिकरवार, गौ रक्षा प्रमुख राहुल राजावत, अनूप बाल्मीकि, योगेश राजपूत, संदीप सिकरवार और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।