जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक कुल 130 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जिसमे सर्वाधिक वर्षा तहसील गुलाना में 258 मिमी. हुई है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 251 मिमी., शाजापुर में 74 मिमी., शुजालपुर में 49 मिमी. एवं कालापीपल में 18 मिमी. वर्षा हुई है। इस प्रकार 01 जून से अब तक शाजापुर में 547.6 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 951 मि.मी., शुजालपुर में 673 मि.मी., कालापीपल में 719 मि.मी. एवं गुलाना में 778 मि.मी. इस प्रकार कुल 733.7 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। पिछले वर्ष इस अवधि में 972.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में 238.5 मि.मी. औसत वर्षा कम हुई है।