सीएओ पद से हटाए जा चुके डॉ. जेपी त्रिपाठी लापता

Patrika 2020-08-23

Views 56

िर्जापुर. डेढ़ महीना पहले सरकार द्वारा बस्ती जिले के सीएमआे पद से हटाए गए डाॅ. जेपी त्रिपाठी मिर्जापुर में गंगा घाट से अचानक ही लापता हो गए। उनकी तैनाती मिर्जापुर के मंडलीय अस्प्ताल में सीनियर फिजिशियन डाॅक्टर के पद पर की गर्इ है। वह वाराणसी से मिर्जापुर ड्यूटी के लिये आ रहे थे। रास्ते में शौच के लिये गंगा घाट पर नीचे उतरे आैर फिर लापता हो गए। उनकी तलाश में गोताखोर, स्टीमर आैर एनडीआरएफ की पूरी टीम लगार्इ गर्इ है, लेकिन दूसरे दिन भी उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
डाॅ. जेपी त्रिपाठी की पत्नी वाराणसी कैंसर संस्थान में डाॅक्टर हैं। त्रिपाठी रोज की तरह वाराणसी से मिर्जापुर ड्यूटी पर आ रहे थे। चालक के मुताबिक मिर्जापुर के भटौली पुल पर गाड़ी रुकवाकर वह शौच की बात कहकर नीचे घाट पर चले गए। काफी देर तक नहीं लौटे तो उसने खुद जाकर देखा, नहीं मिलने पर वाराणसी में उनकी पत्नी को इसकी खबर दी। पत्नी से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गर्इ। तत्काल गोताखोरों आैर पीडब्ल्यूडी से स्टीमर मंगवाकर तीन किलोमीटर के इलाके में उनकी तलाश शुरू कर दी गयी। पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार को एनडीआरएफ की 20 लोगों की टीम डाॅक्टर साहब की तलाश में गंगा में उतारी गयी। सुबह जिलाधिकारी सुशील पटेल आैर एसपी अजय कुमार सिंह ने भी मौके पर जाकर वहां चल रही खोजबीन का निरिक्षण किया।
बताते चलें कि करीब डेढ़ महीना पहले डाॅ. जेपी त्रिपाठी को बस्ती के सीएमआे पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें मिर्जापुर में बतौर सीनियर डाॅक्टर तैनात किया गया था। उनकी पत्नी सुनंदा वाराणसी के कैंसर हाॅस्पिटल में कार्यरत हैं। अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उनके लापता होने के पीछे क्या कारण है।

#Mirzapur #NDRF #CAO

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS