उज्जैन में आज चक्रतीर्थ के पास बड़े पुल पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। आपको बता दें कि युवक ने शिप्रा नदी में अंदर जाकर अपने आप को डूब जाने की धमकी लगातार देता रहा। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से बातचीत की बातचीत के बाद भी जब युवक नदी से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हुआ। हालांकि इसके चलते युवक करीबन 4 से 5 घंटे तक शिप्रा नदी में जाकर बैठा रहा, हालांकि कुछ घंटे बाद युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला लिया गया। आपको बता दें पिछले 2 दिन से उज्जैन में काफी ज्यादा बारिश हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी के पास का पूरा क्षेत्र वेरी गेटिंग कर आम लोगों के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है और साथ ही संडे के लॉकडाउन के कारण आज आम लोगों पर घर से बाहर ना निकलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी युवक शिप्रा नदी पर जाकर इस तरह से हंगामा करना प्रशासन के ऊपर एक सवालिया निशान खड़ा करता है कि वहां युवक नदी पर प्रतिबंध होने के बाद भी कैसे पहुंचा और यह जो घटना है वह उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान घाट के पास बढ़ा पुल की है जो सामान्य तौर पर भी खाली ही रहता है और संडे का लॉकडाउन होने के कारण आज पूर्णता लोगों पर प्रतिबंध भी रहा है, फिर भी वहां कई लोगों की भीड़ इस हंगामे को देखने पहुंच गई जहां और पहुंचकर इस तरीके का कदम उसने कैसे उठा लिया।