The messages of Mahesh Bhatt and Riya Chakraborty are in the headlines on social media. After both chats went viral, Mahesh Bhatt's daughter Pooja Bhatt and wife Soni Razdan have now come forward in support of Mahesh Bhatt. Pooja Bhatt said on Twitter that the message of her father Mahesh Bhatt and Riya It is being said that my father sent me the same message. Apart from me, he had sent these messages to many other people on 9 June.
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के मैसेज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दोनों के चैट वायरल होने के बाद महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और पत्नी सोनी राजदान अब महेश भट्ट के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गई हैं.पूजा भट्ट ने ट्विटर पर कहा कि उनके पापा महेश भट्ट और रिया के बीच हुए चैट के जिस मैसेज को विवादास्पद बताया जा रहा है, वही मैसेज मेरे पिता ने मुझे भी भेजे थे। मेरे अलावा उन्होंने और भी कितने लोगों को 9 जून को ये मैसेज भेजे थे.
#SushantSinghRajput #MaheshBhatt #RheaChakraborty