शनिवार को कांधला पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को कांधला पुलिस कस्बे के मेन बाजार में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान कांधला पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के पास चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।