सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

Patrika 2020-08-22

Views 2


शिक्षा विभाग करेगा विद्यार्थियों को पुरस्कृत
स्कूल स्तर पर होगा समारोह का आयोजन
कोविड 19 के नियमों का रखा जाएगा ध्यान

कोविड 19 के कारण स्कूल बंद हैं विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा लेकिन शिक्षक स्कूल जा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अगले माह तक विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोल दिया जाएगा। शिक्षा विभाग राज्य के आदर्श और उत्कृष्ट स्कूलों को पुरस्कृत करने के बाद अब स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को भी पुरस्कृत कर उसका मनोबल बढ़ाएगा। जानकारी के मुताबिक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने समग्र शिक्षा के तहत प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के तहत चयनित स्कूलों, प्रारंभिक शिक्षा के तहत चयनित स्कूलों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन और उपलब्धियों जैसे परीक्षा में अंक,श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के साथ ही विशेष प्रतिभा प्रदर्शन आदि को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह का आयोजन नंबवर से पूर्व करना होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS