खिड़की से घुसा और उड़ा ले गया 3.5 लाख

Patrika 2020-08-22

Views 5

नोएडा पुलिस के तमाम दावों के बावजूद नोएडा में अपराध कम नही हो रहा है, ये ही एक मामले में नोएडा के सेक्टर 8 इलाके में चोरों ने एक कम्पनी में धावा बोल दिया और वहां चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, चोरी की ये वारदात कपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह बेख़ौफ़ बदमाश कई घँटे कम्पनी में घूमते रहे है। कंपनी के मालिक की शिकायत सैक्टर 20 थाने ने चोरों की एफ़आईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है इस मामले महत्वपूर्ण इनपुट मिले मामले का जल्द खुलासा किया जयेगा।


नोएडा के सेक्टर 8 स्थित एसके फ़ूड इक्विपमेंट्स नाम की कंपनी के मालिक मो शाहिद ने बताया की देर रात चोरों ने खिड़की की रास्ते कम्पनी के धावा बोल दिया और वहां रखा करीब 3.50 लाख रुपए का कैश लेकर फरार हो गए, पूरी घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। आप देख सकते हैं कि किस तरह दो चोर सीढ़ी लगा कर इस कंपनी में घुसते है और फिर एक चोर खिड़की की रास्ते कम्पनी के मुख्य ऑफिस में घुस जाता है,और कपनी के दफ्तर में मशीन सेल करने के बाद आए कैश पर हाथ साफ कर देता है, कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह ये चोर बेख़ौफ़ हो कर पूरे दफ्तर की छानबीन करता है और वहां रखा सारा कैश चोरी कर आराम से खिड़की से फरार हो जाता है।

#Noida #NoidaPolice #Chori

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS