The third Test match of the three-match series between England and Pakistan is being played at The Rose Bol in Southampton. England won the toss and decided to bat first. On behalf of England, Jack Crowley and Jos Buttler together have brought the team to a strong position. Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar was badly infuriated by the performance of Pakistan's bowlers on the first day.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन के द रोज बोल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉले और जोस बटलर ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी तरह भड़क गए, अख्तर ने खास कर नसीम शाह की जमकर क्लास लगाई ।
#ENGvsPAK #3rdTest #NaseemShah