भाजपा के नगर महामंत्री का 30 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह मंच पर पांच महिलाओं के बीच में सिर पर चुन्नी रखकर महिलाओं के साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो जन्माष्टमी के अवसर पर सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुए भाजपा महिला मोर्चे के कार्यक्रम का है।
वीडियो में मंच पर पांच महिलाओं के बीच में नगर महामंत्री चंदगीराम यादव मौजूद हैं। चंदगीराम यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम 12 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुआ था। जिसमें यदुवंशी होने के नाते महिला मोर्चे की कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के कहने पर उन्होंने मात्र 13 सेकेंड के लिए यह डांस किया था। इस मामले में महिला मोर्चे की 25 कार्यकर्ताओं ने लिख कर अपने बयान भी दिए हैं, जो कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
चंदगीराम ने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। लेकिन यदि मैं दोषी नहीं हूं तो साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पार्टी स्तर पर जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Noida #BJPLeader #Dance