Bollywood Couple Bipasha Basu and Karan Singh Grover celebrates Ganesh Chaturthi at their Home. Karan Singh Grover seen offering Ganesh Aarti and performing rituals during Ganpati Bappa Puja. Bipasha Basu shares the Ganpati Celebration Video on her Instagram account.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर किया गणपति पूजा । गणपति पूजा के दौरान करण सिंह ग्रोवर गणपति बप्पा की आरती करते और शंख बजाते दिखे जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं । बिपाशा बसु ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर इंस्ट्राग्राम अकाउंट से सांझा किया गया है ।
#BipashaBasuGaneshChaturthi #KaranSinghGroverGaneshCelebration #BollywoodCouple