गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास

Patrika 2020-08-22

Views 53

गंगा नदी का लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। इससे बाढ़ की स्थिति बनने लगी है। नदी का पानी चेतावनी बिन्दु से तीन सेंटीमीटर पहुंच गया है। गंगा का जलस्तर 125.000 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एडीएम ने टीम के साथ गंगा के किनारे बसे गांवों का जायजा लिया। एडीएम ने अापदा टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। गंगा का पानी गांव तक पहुंच गया है।

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरी के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीएम गजेंद्र सिंह, तहसीलदार अरविंद सिंह ने टीम के साथ गांवों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। कासिमपुर गांव के बाहर बनी पुलिया पानी में डूब गई है। लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। एडीएम ने ग्रामीणों को समस्या होने पर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया हैं। एडीएम ने बताया कि गंगा के किनारे बसे गांवों के अंदर पानी नहीं आया है। बाढ़ से निपटने के लिए

#Kannauj #Ganga #GangaKaJalStar #Badh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS