Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर इस बार बन रहा दुरुधरा महायोग, राशि वालों पर प्रभाव | Boldsky

Boldsky 2020-08-22

Views 33

Ganesha Chaturthi 2020 Effect : Today, the festival of Ganesh Chaturthi is being celebrated all over the country. This time, the Chaturthi date is 21 August on Friday night from 11 am 02 pm to 22 August 2020, on Saturday 7 am to 57 minutes on Saturday. It is believed in the scriptures that Lord Ganesha, the destroyer of all kinds of sufferings, was born on the fourth day of Shukla Paksha of Bhadrapada. On this occasion, we celebrate this date as the birth anniversary of Shri Ganesh or Ganeshotsav. That is why it is also called Ganesh Chaturthi or Vinayak Chaturthi.Ganesh Chaturthi is celebrated every year on Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapaksha. Worship of Lord Ganesha and Ganeshotsav lasts for 10 days. On the tenth day i.e. Chaturdashi Tithi immerses the idol of God. That is, Lord Ganesha is worshiped from the Chaturthi Tithi to Chaturdashi Tithi.

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार चतुर्थी तिथि 21 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 11 बजकर 02 मिनट से 22 अगस्त 2020 दिन शनिवार को शाम 07 बजकर 57 मिनट तक है. शास्त्रों का मत है कि सभी प्रकार के कष्टों के हरने वाले {विघ्नहर्ता} श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को हुआ था. इसी उपलक्ष्य में इस तिथि को श्री गणेश के जन्मोत्सव या गणेशोत्सव के रूप में मनाते हैं. इसी लिए इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहते हैं.गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपक्ष के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. भगवान गणेश का पूजन और गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है. दसवें दिन अर्थात चतुर्दशी तिथि को भगवान की मूर्ति का विसर्जन करते हैं. अर्थात श्री गणेश भगवान का पूजन चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक होती है.

#GaneshChaturthi2020 #GaneshChaturthiMahayog #GaneshChaturthi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS